भागलपुर के नव नियुक्त जिलाधिकारी बी कार्तिकेय का नवगछिया के कोसी पार खैरपुर कदवा पंचायत में जब जाग उठा प्रकृति व पक्षी प्रेम तो तुरंत बन गये फोटोग्राफर ।
इसके साथ ही झट से निकाल लिया अपना अच्छे लेंस युक्त एसएलआर वाला कैमरा । और काफी नजदीक से देखा प्रकृति के अति दुर्लभ प्राणी भगवान विष्णु के बाहक गरुड को।
जिसे देखते ही रोमांचित हो गये । इसके साथ ही दनादन दबाने लगे कैमरे का शटर। जम कर किया कई गतिविधि को अपने कैमरे में कैद।
वाकया है वसंत पंचमी के मौके पर मंगलवार को जिलाधिकारी महोदय जब पहुंचे नवगछिया विजय घाट के रास्ते कोसी पार । तो अपने जिला की सीमा का अवलोकन करने के दौरान विश्व का अति दुर्लभ प्राणी के दर्शन हुए। जो दर्जनों की संख्या में एक पीपल के पेड़ पर अपने घोंसले पर आ और जा रहे थे।