ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में फिर मिली एक अज्ञात लाश, गला रेत कर हुई है हत्या


नवगछिया पुलिस जिला क्षेत्र में अज्ञात लाशों का मिलना कोई नई बात नहीं है। कभी परवत्ता में तो कभी इस्माइलपुर में। जिसका आता पता तो बाद में चल ही जाता है।
इस बार यह अज्ञात लाश मिली है नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा सहायक थाना क्षेत्र में । मामला मंगलवार का है। जब अज्ञात व्यक्ति की एक गला रेती हुई लाश पुलिस ने बरामद की है।  यह लाश सुकटिया बाजार से लगभग एक किलोमीटर दूर उसरहिया बहियार में पड़ी मिली।
मामले की सूचना पाकर नवगछिया के पुलिस अधीक्षक शेखर कुमार तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रमाशंकर राय ने भी मौके पर पहुँच कर जायजा लिया तथा थानाध्यक्ष को आवश्यक निर्देश दिया।  साथ ही मामले के जल्द खुलासा कर लेने का भी दावा किया है।