नवगछिया आदर्श थाना क्षेत्र अंतर्गत निर्माणाधीन विजय घाट पक्का पुल पर शुक्रवार की शाम को हुए गोली कांड के दोनों आवेदक सह अभियुक्त को नवगछिया पुलिस ने गिरफ्तार कर शनिवार को नवगछिया जेल भेज दिया।
इस मामले में आवेदक सह अभियुक्त श्रीपुर गाँव निवासी दरोगी सिंह के आवेदन पर जहां नवगछिया आदर्श थाना में काण्ड संख्या 11/14 गाँव के ही दिलीप सिंह के खिलाफ दर्ज किया गया है। वहीँ श्रीपुर गाँव निवासी दिलीप सिंह के आवेदन पर जहां नवगछिया आदर्श थाना में काण्ड संख्या 12 /14 गाँव के ही दरोगी सिंह के खिलाफ दर्ज किया गया है। जिसके जांच का जिम्मा शिव जी सिंह को सौंपा गया है।
दोनों आवेदक सह अभियुक्त के आवेदन में एक ही जगह के काम कराने की ठेकेदारी की बात बतायी गयी है। जबकि इनसे काम कराने वाली कंपनी एसपी सिंगला के प्रोजेक्ट मैनेजर मोहन प्रजापति ने बताया कि पुल के पश्चिम किनारे का काम दरोगी सिंह को तथा पूरब किनारे का काम दिलीप सिंह को कराने कहा गया गया था। इस घटना एवं गिरफ्तारी के बाद दोनों अभियुक्त आपस में सुलह होने की बात कह रहे थे। साथ ही अब इस तरह की घटना की पुनरावृति नहीं होने की बात कही है।