ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर अपने बच्चों के नाम से बनाए गए फर्जी ट्विटर अकाउंट से तंग आ गए हैं. उन्होंने फेसबुक और ट्विटर पर लिखा है कि उनके बेटे अर्जुन और बेटी सारा के नाम से बनाए गए फर्जी ट्विटर अकाउंट पर भरोसा न करें. वे दोनों ट्विटर पर नहीं हैं.
लेकिन ऐसा क्या हुआ कि सचिन को सोशल मीडिया पर आकर सफाई देनी पड़ी. दरअसल सचिन की 16 साल की बेटी सारा तेंदुलकर के नाम से ट्विटर पर जो फर्जी अकाउंट मौजूद है, उससे कई राजनीतिक ट्वीट्स होने लगे थे. कई मौकों पर तो ऐसा लगा कि सारा खुलकर बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के समर्थन में हैं.
इतना ही नहीं, सारा के फर्जी ट्विटर अकाउंट से कुछ मनगढ़ंत बातें भी लिखी गईं जिससे लगे कि यह असली अकाउंट है. कुछ मौकों पर सचिन के एसएमएस का जिक्र किया गया.
इतना ही नहीं, इस ट्विटर हैंडल से कई ज्वलंत मुद्दों पर भी ट्वीट किए गए. मसलन समलैंगिकता को अपराध की श्रेणी में रखने वाली धारा 377 के खिलाफ लिखा गया.
सचिन कभी राजनीतिक बयान नहीं देते हैं. उनके ये ट्वीट उनके कुछ चाहने वालों तक गलत संदेश पहुंचा सकते थे या कुछ को निराश भी कर सकते थे. हालांकि सचिन की ताजा फेसबुक पोस्ट के बाद सारा के फर्जी ट्विटर अकाउंट से माफी मांगी गई है.
सारा के नाम से बनाए गए फर्जी ट्विटर अकाउंट को करीब 3900 और अर्जुन के फर्जी ट्विटर अकाउंट को 3200 लोग फॉलो करते हैं.