ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

लोकसभा चुनाव पर कोलंबिया यूनिवर्सिटी ने बनाई साइट


भारत के आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कोलंबिया यूनिवर्सिटी में भारतीय छात्रों के एक समूह ने एक वेबसाइट शुरू की है. ये वेबसाइट खासकर भारत के आगामी आम चुनावों पर केंद्रित है. ये आमजन की भाषा में होगी. द ‘फाइव फॉर्टी फाइव डॉट कॉम’ ‘एकल विषय वाली वेबसाइट’ है जिसकी स्थापना कोलंबिया पत्रकारिता स्कूल के छह छात्रों द्वारा की गई है. इन लोगों ने वेबसाइट में 545 की संख्या को इसलिए चुना क्योंकि ये भारत में लोकसभा सीटों की संख्या है.
 इस साइट को 26 घंटे के भीतर फेसबुक पर 500 लाइक मिल चुके हैं और माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर इसके 400 से अधिक फॉलोअर हो गए हैं.
 एक दिन पहले बनी इस वेबसाइट के संस्थापकों में देवज्योत घोषाल, आनंद कातकम, इवा दीक्षित, इंद्राणी बसु, ऋषि अयंगर और अर्पणा अलुरी शामिल हैं.