एक महिला के साथ अश्लील हरकत करने के आरोप में पुलिस ने बद्रीनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी केशव नंबूदरीपाद को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सामने आने के बाद बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने नंबूदरीपाद को निलंबित कर दिया है। उधर उत्तराखंड सरकार ने इस सारे मामले से पल्ला झाड़ते हुए साफ कर दिया कि कानून अपना काम करेगा।
पुलिस के मुताबिक पीड़ित महिला केशव से पहले भी मिल चुकी है। उसका दावा है कि पिछली रात को केशव ने उसे कॉल किया। केशव महरौली के निकट एक होटल में रुका हुआ था। महिला के मुताबिक उसने शुरू में केशव को मना कर दिया लेकिन केशव ने उसे लाने के लिए कैब भेज दी। होटल में केशव ने उसके यौन शोषण की कोशिश की इसपर वो मदद के लिए चिल्लाई। आरोपी मौके पर ही पकड़ा गया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।
गिरफ्तार पुजारी केशव के प्रति उत्तराखंड के लोगों के साथ-साथ देश विदेश के करोड़ों भक्तों की श्रद्धा है। उसे भगवान बद्रीनाथ के प्रतिमूर्ति माना जाता है लेकिन आज हुई इस गिरफ्तारी के बाद लोग सकते में हैं।
केशव की गिरफ्तारी के बाद उत्तराखंड सरकार सारे मामले पर नजर रखे है लेकिन मामला धर्म से जुड़ा होने के कारण सरकार इस मामले पर सीधी टिप्पणी करने से बच रही है। मीडिया द्वारा इस बारे में पूछे जाने पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने साफ कर दिया कि कानून अपना काम करेगा और जो जैसा करेगा, वैसा भरेगा।