नवगछिया के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी का प्रभार नव पदस्थापित बीडीओ नीलम दास ने गुरुवार को बीणा कुमारी चौधरी से ग्रहण कर लिया।
नीलम दास पहले कुरसेला की बीडीओ थी। जिनका तबादला कर बिहार सरकार ने नवगछिया का बीडीओ बनाया है। ये नवगछिया में पहले एलईओ (महिला प्रसार पदाधिकारी) भी रही हैं।
वहीं नवगछिया की पूर्व बीडीओ बीणा कुमारी चौधरी का तबादला मधुबनी जिला के राजनगर प्रखण्ड में बीडीओ पद पर किया गया है।