ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में शनिवार की रात आ सकता है तूफान, रविवार को दिन भर हो सकती है बारिस


नवगछिया या इसके आसपास में शनिवार 15 फरवरी की रात लगभग 11 बजे से 1 बजे के बीच या तो गरज के साथ तूफान आ सकता है या जोरदार बारिस हो सकती है । इस तरह का पूर्वानुमान मौसम की परिस्थिति के तहत लगाया जा रहा है।
वहीं रविवार को दिन भर बूँदा बाँदी होने के आसार हैं। इसी दौरान कभी कभी अच्छी बारिस भी हो सकती है। वैसे वर्षा का संयोग सुबह से ही बन रहा है। जो शाम लगभग छह बजे तक चलता रहेगा। दो बजे या चार बजे लगभग कुछ राहत मिल सकती है। वायु मण्डल में आद्रता अच्छी रहेगी । जिससे ठंड भी बढ़ेगी। इस दौरान हवा तेज गति से चलने का अनुमान है।