ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

लोकसभा चुनाव लड़ेंगे तो भागलपुर से ही, शाहनवाज किशनगंज लड़ें : चौबे


बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व भागलपुर के विधायक अश्विनी कुमार चौबे ने रविवार को कहा कि वे लोकसभा चुनाव लड़ेंगे तो भागलपुर से ही, नहीं तो कहीं से नहीं। उन्होंने मौजूदा सांसद शाहनवाज हुसैन को मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र किशनगंज से ही चुनाव लड़ने की सलाह दी।
चौबे ने कहा कि उनके विषय में अफवाह उड़ाई जा रही है कि वे बक्सर या दरभंगा जा रहे हैं। इसमें दम नहीं है। उन्हें 1996 से अब तक चार बार पार्टी ने चुनाव लड़ने का ऑफर दिया, मगर वे ही तैयार नहीं हुए। अब केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार बनानी है तो इस क्षेत्र से किसी बहुसंख्यक को ही टिकट मिलना चाहिए। अपनी इच्छा वे राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व के समक्ष भी जता चुके हैं। 
गौरतलब है कि चौबे कुछ दिनों पूर्व नरेंद्र मोदी को भागलपुर से चुनाव लड़ने का ऑफर दे चुके हैं। चौबे रविवार को अपने भागलपुर स्थित आवास में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। लोजपा व रालोसपा के साथ हो रहे गठबंधन पर चौबे बोले, किसी भी दल से गठबंधन की जरूरत ही नहीं है। देश में अभी मोदी की हवा चल रही है।