ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

वॉट्सऐप के जरिए अपनी पॉलिटिक्स चमकाएगी कांग्रेस!


वॉट्सऐप पर आपको एक मेसेज आए और अगले दिन यह देश का सबसे बड़ा पॉलिटिकल मुद्दा बन जाए तो? यह कोई हवाई बात नहीं, न्यू ऐज पॉलिटिक्स की हकीकत है। सोशल मीडिया पर कुछ पोस्ट शेयर होते हैं और ट्विटर पर टॉपिक ट्रेंड बनता है।

मीडिया इन पर डिबेट करता है और नेताओं के भाषणों में भी इनका जिक्र आ जाता है। देखते ही देखते यह छोटी सी पोस्ट बड़े पॉलिटिकल मुद्दे के रूप में छा जाती है। इस सिस्टम को कंट्रोल करने के लिए पॉलिटिकल पार्टिंयां ऐक्टिव हो रही हैं। अब तक सोशल मीडिया को हल्के में ले रही कांग्रेस ने भी अपनी रणनीति बदली है। वॉलंटियरों के सहारे चल रही कांग्रेस की सोशल मीडिया टीम ने वॉट्सऐप के जरिए ऐसा सिस्टम ईजाद किया है जिसके जरिए वे हजारों लोगों को एक साथ मेसेज कर सकते हैं। वॉलंटियर गौरव पांधी ने बताया कि वॉट्सऐप के जरिए कांग्रेस को पसंद करने वाले लोगों की टीम बनाई जा रही है।

इससे एक साथ हजारों लोगों से मेसेज शेयर किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि स्पेशल नंबर 08398989898 को मोबाइल में with congress के नाम से सेव करने के बाद इसपर एक मिस्ड कॉल देने से फीड आना शुरू हो जाते हैं। सूत्रों का कहना है कि यह मेसेज ही पॉलिटिकल डिबेट का एजेंडा तय करते हैं। यहीं पर तय होता है कि ट्विटर पर कल क्या ट्रेंड होगा।