रोजगार पाने का सुनहरा मौका
आईटीआई और आईईआरटी से तकनीकी शिक्षा प्राप्त विद्यार्थियों के लिए रेलवे में रोजगार पाने का सुनहरा मौका सामने है। नौकरी की तलाश में भटक रहे बेरोजगार युवकों के लिए रेलवे ने 26667 रिक्त पद घोषित किए हैं।
इसमें असिस्टेंट लोको पायलट, टीआरएस मोटर मशीन, डीजल इलेक्ट्रिकल, कैरेज एंड वैगन, इलेक्ट्रिकल, डीजल मैकेनिकल, फिटर, कारपेंटर, पाइप लाइन फिटर, ब्रिज सारंग, ड्रॉफ्टमैन सिविल जैसे पद हैं। रिक्त पदों के लिए 17 फरवरी तक आवेदन किए जा सकते हैं।
यह पद किसी एक रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) के नही हैं। देशभर में फैले आरआरबी के जरिए इनकी भर्तियां की जाएंगी।
इसमें असिस्टेंट लोको पायलट, टीआरएस मोटर मशीन, डीजल इलेक्ट्रिकल, कैरेज एंड वैगन, इलेक्ट्रिकल, डीजल मैकेनिकल, फिटर, कारपेंटर, पाइप लाइन फिटर, ब्रिज सारंग, ड्रॉफ्टमैन सिविल जैसे पद हैं। रिक्त पदों के लिए 17 फरवरी तक आवेदन किए जा सकते हैं।
यह पद किसी एक रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) के नही हैं। देशभर में फैले आरआरबी के जरिए इनकी भर्तियां की जाएंगी।
सामान्य के लिए 13464 पद रिक्त
हाईस्कूल की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने वाले युवकों के बीच रेलवे शुरू से पसंदीदा क्षेत्र रहा है। नई भर्तियों में सामान्य अभ्यर्थियों के लिए 13464 रिक्त पद हैं।
एससी के लिए 4122, एसटी के 2460 और ओबीसी के लिए 6521 पद हैं। इसके अतिरिक्त 2576 रिक्त पद भूतपूर्व सैनिकों, 216 पद आर्थोपेडिकली हैंडीकैप्ड, 20 पद विजुअली हैंडीकैप्ड के लिए भी हैं।
रिक्त पदों के लिए आरआरबी इलाहाबाद, गोरखपुर, चंडीगढ़ भी भर्तियां करेंगे।
एससी के लिए 4122, एसटी के 2460 और ओबीसी के लिए 6521 पद हैं। इसके अतिरिक्त 2576 रिक्त पद भूतपूर्व सैनिकों, 216 पद आर्थोपेडिकली हैंडीकैप्ड, 20 पद विजुअली हैंडीकैप्ड के लिए भी हैं।
रिक्त पदों के लिए आरआरबी इलाहाबाद, गोरखपुर, चंडीगढ़ भी भर्तियां करेंगे।
कौन कर सकता आवेदन?
इलाहाबाद आरआरबी में असिस्टेंट लोको पायलट के 955, टेक्नीशियन इलेक्ट्रिक टीआरडी के 145, टेक्नीशियन सिगनल के 124 समेत आधा दर्जन श्रेणियों के 1531 पदों पर भर्तियां होनी हैं। रेलवे बोर्ड ने तय किया है कि रिक्त घोषित किए गए पदों के लिए सभी प्रक्रिया पूरी कर 15 जून को लिखित परीक्षा कराई जाएगी।
परीक्षाओं के लिए ये है योग्यता
असिस्टेंट लोको पायलट के लिए इंटर उत्तीर्ण, एक्ट एप्रेंटिस कोर्स या नेशनल काउंसिंल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग या ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्नीकल एजूकेशन से मान्यता प्राप्त आईटीआई कोर्स किए विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।
अन्य पदों के लिए इंटरमीडिएट उत्तीर्ण और एक्ट एप्रेंटिस या नेशनल काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग या स्टेट काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग से मान्यता प्राप्त आईटीआई प्रशिक्षित अर्ह हैं।
परीक्षाओं के लिए ये है योग्यता
असिस्टेंट लोको पायलट के लिए इंटर उत्तीर्ण, एक्ट एप्रेंटिस कोर्स या नेशनल काउंसिंल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग या ऑल इंडिया काउंसिल ऑफ टेक्नीकल एजूकेशन से मान्यता प्राप्त आईटीआई कोर्स किए विद्यार्थी आवेदन कर सकते हैं।
अन्य पदों के लिए इंटरमीडिएट उत्तीर्ण और एक्ट एप्रेंटिस या नेशनल काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग या स्टेट काउंसिल ऑफ वोकेशनल ट्रेनिंग से मान्यता प्राप्त आईटीआई प्रशिक्षित अर्ह हैं।