नवगछिया एनएच 31 पर रंगरा चौक के समीप बुद्धवार की देर रात लगभग दो बजे बाराती भरी BR11F7994 नम्बर की एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जहां मौके पर ही एक बाराती कटिहार जिला के फलका निवासी मो0 सद्दाम की मौत हो गयी तथा ड्राइवर सहित पाँच लोग घायल हो गये थे। जिन्हे रंगरा सहायक थाना की पुलिस द्वारा बेहतर उपचार के लिए भागलपुर स्थित जेएलएनएमसीएच भेज दिया गया।
इस सड़क दुर्घटना में फलका निवासी श्रवण मण्डल का पुत्र प्रमोद कुमार, राजेन्द्र पोद्दार का पुत्र दिलीप कुमार, सियाराम मण्डल का पुत्र मंटू कुमार तथा धमदाहा यादव नगर निवासी बिलास यादव का पुत्र प्रभाष यादव शामिल हैं।