ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया शहरी क्षेत्र के विद्युत कनीय अभियंता लापता, सरकारी मोबाइल भी है बंद


नवगछिया के एक विद्युत कनीय अभियंता (शहरी क्षेत्र ) के अनिल कुमार पासवान गत 19 जनवरी की शाम से लापता बताए जा रहे हैं। जिनका सरकारी मोबाइल नम्बर 7763814435 भी बंद बता रहा है। जो हमेशा चालू रहना चाहिये। बिद्युत विभाग के सहायक अभियंता नवगछिया पवन कुमार ने भी कनीय अभियंता के लापता की पुष्टि करते हुए कहा कि हमें भी पता नहीं है कि वो कहाँ हैं।
इस संबंध में सहायक अभियंता पवन कुमार ने पुछने पर बताया कि 19 जनवरी की शाम के बाद से किसी भी स्टाफ से उनकी बात नहीं हो पायी है। जिसकी किसी भी प्रकार की कोई लिखित या मौखिक सूचना उनके द्वारा किसी को भी प्राप्त नहीं है। जिसका अबतक इंतजार किया जा रहा है। इस मामले की लिखित जानकारी वरीय पदाधिकारियों को भेज दी गयी है।
सहायक अभियंता के अनुसार उनकी अनुपस्थिति की वजह से काफी काम का नुकसान हो रहा है। जिसमें से कुछ काम जूनियर लाइनमेन से तथा अन्य कर्मचारी से कराया जा रहा है। वहीं नवगछिया एसपी शेखर कुमार ने इस मामले में अनभिज्ञता जाहिर की है।