मारवाड़ी युवा मंच की नवगछिया शाखा द्वारा आज स्थानीय मारवाड़ी विवाह भवन में कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन किया गया है। जिसका उदघाटन स्थानीय विधायक सह विधान सभा के सचेतक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल करेंगे।
यह जानकारी मंच द्वारा जारी विज्ञप्ति में नवगछिया शाखा के अध्यक्ष द्वारा दी गयी है। जहां मुख्य अतिथि स्थानीय नगर पंचायत की मुख्य पार्षद इंदिरा देवी, विशिष्ट अतिथि मंच के प्रांतीय अध्यक्ष सुभाष चंद्र वर्मा, सम्मानित अतिथि पवन कुमार सर्राफ व दिलीप कुमार मुनका तथा स्वागताध्यक्ष सुभाष चंद्र चौधरी व अभय प्रकाश मुनका होंगे।
इस शिविर में भागलपुर, कटिहार, मुजफ्फरपुर तथा पूर्णिया के लगभग 100 रोगियों की जांच की गयी। जिसमें से 50-60 रोगियों को कैलिपर दिया जाएगा।