आम आदमी पार्टी के निशुल्क सदस्यता अभियान 'मैं भी आम आदमी' को अप्रत्याशित सफलता मिल रही है. पार्टी के मुताबिक शुक्रवार को शुरू किए गए इस सदस्यता अभियान में मंगलवार तक करीब 10 लाख लोग पार्टी से जुड़ चुके हैं. सदस्यता अभियान के संयोजक गोपाल राय ने बताया कि केवल पांच दिनों में ही लगभग 10 लाख लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली है और आने वाले दिनों में इस संख्या में और इजाफा हो सकता है.
इस बीच लोगों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने सदस्यता लेने के लिए दो नए मोबाइल नंबर भी जारी किए है. गोपाल राय ने बताया कि जो लोग निशुल्क सदस्य बनना चाहते हैं वो अपने मोबाइल से 08082807715 या 08082807716 पर अपना नाम, एसटीडी कोड और विधानसभा का नाम लिखकर एसएमएस कर सकते हैं. सदस्यता लेने वालों का सदस्यता नंबर उनके मोबाइल पर भेज दिया जाएगा.
जिन लोगों के पास मोबाइल की सुविधा नहीं है वो पार्टी की वेबसाइट 17 जनवरी के बाद अपना वोटर पहचान पत्र नंबर डालकर सदस्यता ले सकते है. राय ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सफलता ने देश के अन्दर ईमानदार राजनीति के सफल होने की आशा का संचार किया है जिसकी वजह से लाखों लोग पार्टी के सदस्य बनकर बदलाव लाने के लिए काम करना चाहते हैं.
सदस्यता अभियान के संयोजक गोपाल राय ने कहा कि पार्टी के उद्देश्य नीतियों एवं कार्य प्रणाली के विरुद्ध किसी भी गतिविधि में शामिल होने पर सदस्यता लेने वाले व्यक्ति की सदस्यता खत्म कर दी जाएगी.