नवगछिया, भागलपुर, मधेपुरा व पूर्णिया जिले के सीमावर्ती दियारा का आतंक बना कुख्यात ध्रुवा यादव रविवार को मधेपुरा पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया। जिसे उदाकिशुनगंज डीएसपी मनोज कुमार सुधांशु के नेतृत्व में गठित टीम ने मुरौत दियारा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। जिससे नवगछिया, भागलपुर, मधेपुरा व पूर्णिया के किसानों एवं पुलिस कर्मियों ने राहत की सांस ली है।
मधेपुरा पुलिस के अनुसार वह मुरौत दियारा में किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहा था। पुलिस ने उसके कब्जे से पुलिस से छीनी गई तीन रायफलें, तीन कट्टा व 50 गोलियां बरामद की हैं। डीएसपी ने बताया, पुलिस को सूचना मिली कि धुर्वा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए मुरौत दियारा में योजनाएं बना रहा है। त्वरित कार्रवाई करते हुए दुरूह क्षेत्र रहने के बाद भी पुलिस ने उसे चारों और से घेर लिया और कोई मौका दिए बिना ही दबोच लिया।
पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार सिंह ने बताया, अभी भी पुलिस उस क्षेत्र में छापेमारी कर रही है। ताकि गिरोह के अन्य सदस्यों को गिरफ्त में लिया जा सके। उसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र के व्यापारियों ने राहत की सांस ली है। इस अपराधी को तो पहले भी नवगछिया में गिरफ्तार किया गया था। जो इस समय जमानत पर था।