मोबाइल पर फेसबुक यूज करने वालों को अब भाषा की दिक्कत नहीं आएगी और अब आप अपनी क्षेत्रीय भाषा में भी मोबाइल पर फ्री में फेसबुक के जरिए लोगों से जुड़े रह सकते हैं। एयरटेल मोबाइल नेटवर्क ने फेसबुक यूजर्स को फ्री में 9 भारतीय भाषाओं में फेसबुक इस्तेमाल करने की सुविधा दी है।
एयरटेल ने कुछ समय के लिए अपने प्रीपेड ग्राहकों के लिए यह फ्री ऑफर दिया है, जिसके तहत आप हिंदी, बांग्ला, गुजराती, मराठी, पंजाबी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में फेसबुक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
एयरटेल के ग्राहक इस ऑफर का फायदा जावा, ऐंड्रॉयड, आईओएस और विंडोज फोन पर उठा सकते हैं। इस ऑफर के तहत एयरटेल के कस्टमर्स फ्री फेसबुक के तौर पर हर महीने 30एमबी डेटा इस्तेमाल कर सकते हैं।