नवगछिया का बनारसी लाल सर्राफ वाणिज्य महाविद्यालय भी अब भागलपुर विश्वविद्यालय में चमकेगा जहां अब स्नातक के साथ साथ होगी इंटर की भी पढ़ायी । जहां पठन पाठन की सुविधा के लिये अत्याधुनिक बोरिंग, सोलर लाईट, साइकिल शेड, महिला शौचालय, बेंच-डेस्क, ट्रांसफार्मर, सड़क इत्यादि की सभी आवश्यक सुविधाएं जल्द उपलब्ध होंगी।
उपरोक्त बातें विधान सभा में सत्तारूढ़ दल के सचेतक सह क्षेत्रीय विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल ने इस कालेज की शासी निकाय की बैठक करने के बाद पत्रकारो को बतायी। वे इस कालेज की शासी निकाय की बैठक में अध्यक्ष के बतौर शामिल थे। मौके पर उन्होने पुराने और जीर्णशीर्ण भवन का जीर्णोद्धार पूरा होने के पश्चात उदघाटन भी किया।