नवगछिया क्षेत्र में प्रतिष्ठित स्वामी आगमानन्द जी महाराज का वैष्णव दीक्षांत समारोह शुक्रवार को तुलसीपुर यमुनीया स्थित ठाकुरबाड़ी में होगा। गीता जयंती एवं एकादशी के मौके पर लक्ष्मी नारायण मंदिर में आयोजित इस समारोह के दौरान वैष्णवी दीक्षा लेने वालों को विशेष रूप से शंख चक्र निशान से चिन्हित भी किया जाएगा।
यह जानकारी श्री शिव शक्ति योग पीठ के अध्यक्ष अनिमेष प्रसाद सिंह ने देते हुए बताया कि यह दीक्षा स्वामी आगमानन्द जी महाराज द्वारा सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक दी जाएगी। इस मौके पर नव कलश स्नान भी होगा। मौके पर भगवान विष्णु के शंख चक्र की महिमा के साथ साथ गीता पर प्रवचन भी होगा।