ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में भी याद किये गये प्रभु ईशा मशीह


नवगछिया नगर स्थित बेथल मिशन इंगलिश स्कूल में बुद्धवार को प्रभु ईशा मशीह याद किये गये । इस मौके पर प्राचार्य बाबू राम टुड्डु के नेतृत्व में स्कूल के सभी बच्चों ने प्रभु इशू की प्रार्थना की। मौके पर प्राचार्य और छात्रों द्वारा कई भक्ति गीत भी गाये गए। साथ ही समारोह के अंत में प्रभु इशू के जन्मदिन के मौके पर प्राचार्य द्वारा केक भी काटा गया।