ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

लालू से नाराज हुए पासवान, नीतीश के पाले में जाने की तैयारी!


बिहार में राष्‍ट्रीय जनता दल (राजद) और लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) का गठबंधन टूट सकता है। सूत्रों का कहना है कि बिहार में 2014 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजद-लोजपा और कांग्रेस के बीच महागठबंधन की बातचीत में एलजेपी कार्यकर्ता इस बात से नाराज दिखे कि उनके नेता राम विलास पासवास की उतनी पूछ नहीं हो रही है। इसके अलावा सीट बंटवारे को लेकर भी पासवान को लालू और उनके नेताओं के बयान नागवार गुजरे। 
 
दूसरी ओर जद-(यू) के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने रामविलास पासवान की तारीफ करके नए समीकरण के संकेत दे दिए हैं। सूत्रों का कहना है कि पासवान अब नीतीश के साथ गठबंधन कर सकते हैं। इस संबंध में जब पासवान से पूछा गया तो उन्‍होंने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, लेकिन अभी तक राजद से बातचीत का सिलसिला शुरू नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि अभी तक हमसे राजद ने ही संपर्क नहीं किया है तो फिर कांग्रेस के बारे में हम क्या सोच सकते हैं? 
 
इससे पहले राजद नेता रघुवंश प्रसाद ने कहा कि लोजपा पहले उम्मीदवारों के नाम बताए, इसके बाद ही सीटों के बंटवारे पर बात हो सकती है। प्रसाद ने कहा- पहले पहलवानों को आगे करो, तब टिकट के बारे में बात करो। ऐसा नहीं चलेगा कि टिकट लेकर उम्मीदवारों को ढूंढ़ा जा रहा है। राजद और लोजपा के अलग होने के संकेत नीतीश कुमार ने भी दिए हैं। उनसे जब पासवान की पार्टी के साथ गठबंधन के बारे में पूछा गया तो उन्‍होंने इनकार नहीं किया, वह मुस्कुराए और चले गए।