ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

"व्हाट द फिश" के लिए पूनम ने उतार दिए कपडे


अपने जमाने की जानी-मानी अभिनेत्री डिंपल कपाडिया एक बार फिर से बॉलीवुड मे रंग जमाने जा रही है। डिंपल कपाडिया की फिल्म "व्हाट द फिश" इस शुक्रवार को ही रिलीज होने जा रही है। 
डिंपल ने इस फिल्म के प्रमोशन करने के लिए दो हॉट अभिनेत्री पूनम पांडे और राखी सांवत को बुलाया। दोनों ने इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान अपनी सेक्सी अदाओं की सारी हदें पार कर दी। 
दोनों अभिनेत्रियों (पूनम पांडे, और राखी सांवत) ने सेक्सी अंदाज में प्रमोशन किया। इस बहाने दोनों ने अपनी सेक्सी अदाएं भी दिखाई। राखी ने जहां इस फिल्म में टैटू बनवाया तो भला पूनम भी कहां पीछे रहने वाली थी। 
पूनम को तो सिर्फ बहना चाहिए था, मौका मिलते ही पूनम ने अपने एक के बाद कपडे उतारने शुरू कर दिए। दोनों की इन हरकतों से नाराज डिंपल ने वहां आने से मना कर दिया।