ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

पूर्णिया से अपहृत व्यापारी के मोबाइल का टावर लोकेशन मिला नवगछिया का


पूर्णिया जिला के भवानीपुर से अपहृत व्यवसायी पिता पुत्र को अगवा करने के बाद उसके मोबाइल का अंतिम टावर लोकेशन पुलिस को नवगछिया एवं ढोलबज्जा के आसपास के इलाकों का मिला है। इसके बाद पूर्णिया जिले के कई थानों की पुलिस एवं अन्य थानों की पुलिस के सहयोग से अपहृत की खोज में लगातार छापेमारी की जा रही है।
पूर्णिया एसपी अजीत सत्यार्थी ने बताया कि अपहरण के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। व्यापारी की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है की अपराधी उसे फिरौती की नीयत से अगवा करें। हालांकि पुलिस इस घटना के सभी बिन्दुओं पर काफी बारीकी से नजर रखे हुए है। बताया जाता है कि व्यापारी का कुछ दिनों पूर्व धमदाहा थाना क्षेत्र के हरपुर गांव के कुछ लोगों से विवाद हुआ था। इसको लेकर भवानीपुर थाने में मामला भी दर्ज हुआ था। जिसमें कई लोग आरोपी बनाये गये थे। अपहरण की घटना का तार इससे भी जुड़े होने की बात कही जा रही है। हालांकि इस मामले के पांच लोगों को पुलिस ने अपहरण की घटना के बाद बुधवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया है। मगर उनके द्वारा अब तक अपहरण की घटना के संबंध में किसी तरह की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गयी है। व्यापारी पिता पुत्र के अपहरण के संबंध में व्यापारी की पत्नी ने भवानीपुर थाने में जो प्राथमिकी दर्ज कराई है उसमें भी पूर्व में दर्ज मामलों के आरोपी के ऊपर शक जताया गया है। घटना की सूचना बाद वहां सांसद प्रतिनिधि धुव्र जायसवाल सहित कई जनप्रतिनिधियों ने भी पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की जानकारी ली। घटना के बाद से परिवार के लोग परेशान हैं। बाहर से आने वाले किसी भी व्यक्ति से उनका बस एक ही सवाल रहता है की क्या कोई सूचना मिली। परिजन अपने मोबाइल फोन को भी बार- बार देखते है की कोई सूचना कहीं से आये। मगर रात के बाद से कोई मैसेज अपहरणकर्ताओं द्वारा भी नहीं दिया गया है।