बिहार ताइक्वांडो संघ के तत्वावधान में 25 वीं बिहार राज्य ताइक्वांडो प्रतियोगिता 2013 में भाग लेने के लिये नवगछिया के तीन ताइक्वांडो खिलाड़ी 26 दिसम्बर को पटना रवाना हो गए। जहां यह प्रतियोगिता 27 एवं 28 दिसम्बर को होगी।
भागलपुर जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव घनश्याम प्रसाद ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये खिलाड़ी के तौर पर सीनियर वर्ग में जेम्स, जूनियर वर्ग में रवि रंजन तथा सब जूनियर वर्ग में रिसव कुमार को टीम मैनेजर मुकेश कुमार के साथ रवाना किया गया है।
