बीते शुक्रवार को रिलीज हुई 'धूम 3' फिल्म सबसे ज्यादा कमाई कर रही है। यह फिल्म 200 करोड़ के क्लब में शामिल हो चुकी है। फिल्म ने अब तक 200 करोड़ रुपए से भी ज्यादा का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म समीक्षक तरन आदर्श के मुताबिक, महज पांच दिन में फिल्म का वर्ल्ड वाइड कलेक्शन 233.57 करोड़ रुपए है।
'धूम 3' फिल्म 'धूम' फ्रेंचाइजी का तीसरा संस्करण है। यह फिल्म कमाई के मामले में 'कृष 3' और 'चेन्नई एक्सप्रेस' का रिकॉर्ड तोड़कर सबसे आगे निकल चुकी है।
यह फिल्म भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छा बिजनेस कर रही है। साथ ही विदेशी सिनेमा घरों में भी यह फिल्म धूम मचा रही है। 'धूम 3' एक हफ्ते के अंदर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हो चुकी है।
