ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

प्रीतम हत्याकांड : रेल पुलिस की कार्य प्रणाली पर लगे कई प्रश्न चिन्ह


नवगछिया में पिछले साल हुए बहुचर्चित प्रीतम भट्टाचार्य के अपहरण और हत्याकांड मामले ने बिहार की रेल पुलिस की कार्य प्रणाली पर कई प्रश्न चिन्ह लगा दिया है। जिसका जवाब आज तक बिहार की रेल पुलिस नहीं दे पायी है। लगता भी नहीं है कि शायद भविष्य में दे भी पायेगी।
  • आखिर इतना तो तय है कि प्रीतम भट्टाचार्य 9 जुलाई 2012 को 15609 अप अवध आसाम एक्सप्रेस का यात्री था ? 
  • जिसका सामान किसी अनजान व्यक्ति द्वारा जबरन लेकर नवगछिया स्टेशन पर उतरा गया ?
  • जिसके पीछे प्रीतम को भी नवगछिया स्टेशन पर उतरना पड़ा? वह भी कोई रात का समय नहीं था। बल्कि दोपहर बारह बजे का समय वह भी गर्मी का मौसम था ?
  • प्रीतम ने नवगछिया स्टेशन पर चाय भी पी ?
  • प्रीतम ने नवगछिया रेल थाने पर गुहार भी लगाई ?
  • इसके बाद से वह लापता हो गया ?
  • जिसकी एफ़आईआर बाद में दर्ज की जा सकी ?
  • आखिर कैसे होती है ट्रेन में यात्रियों की और उनके सामानों की सुरक्षा ?
  • कैसे संभव है स्टेशन प्लेटफॉर्म पर रेल यात्रियों की सुरक्षा ?
  • ट्रेन के आरक्षित डब्बे में कैसे आया वह अनजान व्यक्ति ?
  • उस अनजान व्यक्ति ने प्रीतम का बैग क्यों छीना ?
  • नवगछिया स्टेशन पर उतरने वाला वह अनजान व्यक्ति था कौन ?
  • घटना के दिन और समय हो रही थी कटिहार में रेल एसपी की अपराध निरोध बैठक ?
  • जिसमें शामिल थे नवगछिया के रेल थानाध्यक्ष मनीष कुमार ?
  • रेल पुलिस के आलाधिकारी ने अपने बचाव में किया था नवगछिया रेल थानाध्यक्ष को निलंबित ?
  • इसके बाद भी नवगछिया के कई रेल थानाध्यक्ष को किया गया निलंबित ?
  • कई दिनों के बाद रेल ऊपरी पुल कटरिया के पास मिली प्रीतम की लाश ?
  • इस हत्याकांड की छानबीन में शामिल हुए रेल पुलिस के इंस्पेक्टर, डीएसपी, एसपी, डीआईजी और आईजी ?
  • जिसमें शामिल किया गया था खोजी कुत्ता, विधि विज्ञान प्रयोगशाला के विशेषज्ञ ?
  • काफी लंबे समय तक चली जांच और छानबीन ?
  • इस मामले में बनाए गए नौ लोग आरोपी और जब्त किया गया एक वाहन ?
  • इसके बावजूद इनके खिलाफ ये सभी पुलिस के आला अधिकारी नहीं प्रस्तुत कर सके कोई ठोस सबूत ?
  • अगर सबूत नहीं मिला था तो इन नौ लोगों की गिरफ्तारी की वजह क्या थी ?
  • किस जुर्म की सजा में समाज से अलग रहे ये लोग ?
  • अंतिम सवाल ये भी है कि प्रीतम के अपहर्ता एवं हत्यारे ये नहीं थे तो थे कौन ?
  • अगर यही थे दोषी तो रेल पुलिस इन्हे सजा नहीं दिला पायी तो कैसे और क्यों