ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया रेल पुलिस कर रही 38 बंडल जैकेट चोरी की छानबीन


नवगछिया के रास्ते चंडीगढ़ से एनजेपी को जाने वाली साप्ताहिक ट्रेन में खगड़िया और कटिहार स्टेशन के बीच पार्सल यान से 12 लाख रुपये का जैकेट चोरी होने का मामला कटिहार जीआरपी में दर्ज हुआ है। जिसकी छानबीन में नवगछिया की रेल पुलिस लगी है। 
जैकेट बनाने वाली कंपनी अर्बन कल्चर गारमेंट्स के मालिक मुल्तानी, ढ़ागा, पहारगंज दिल्ली निवासी पवन सर्राफ की ओर से राजीव रंजन ने मंगलवार को चोरी की प्राथमिकी कटिहार जीआरपी में दर्ज करायी है । इसमें कहा गया है कि कंपनी का 68 बंडल जैकेट दिल्ली स्टेशन में एनजेपी के लिए लोड किया। एनजेपी स्टेशन में पार्सल यान को खोला गया तो उसमे मात्र 30 बंडल जैकेट ही था। 38 बंडल जैकेट चलती टेन से चोरी हो गया। 
इस संबंध में छानबीन के दौरान पाया गया कि खगड़िया स्टेशन में गाड़ी रुकने पर पार्सल यान की जांच किया तो पाया कि दोनों तरफ के दरवाजे में कंपनी का सील लगा हुआ था पर कटिहार स्टेशन पर खड़ी गाड़ी में जांच किया तो एक तरफ का दरवाजा खुला हुआ था। जहां रेल पुलिस ने रेल पदाधिकारी की मौजूदगी मे पुन: दरवाजे को सील कर गाड़ी को रवाना किया। जबकि उसी दिन ट्रेन खगड़िया स्टेशन के बाद कटरिया स्टेशन के आउटर पर 13 मिनट के लिए ट्रेन रूकी थी। इसके पश्चात कटिहार स्टेशन के आउटर पर भी टेन रुकी थी। 38 बंडल के जैंकेट के मूल्य 12 लाख रुपये आंका गया है।