ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

आरजी ट्रस्ट ने बांटी कम्बल, निसहाय, गरीबों तथा वृद्धों को दिया सम्बल


बड़े दिन की पूर्व संध्या के मौके पर दिल्ली की मशहूर गैर सरकारी संस्था आरजी चेरिटेबल ट्रस्ट ने नवगछिया पुलिस जिला के तेतरी गाँव में लगभग तीन सौ निसहाय, गरीबों तथा वृद्धों को कम्बल बाँट कर सम्बल प्रदान किया ।
इस मौके पर ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ0 शैलेश प्रसाद सिंह और तिलकामांझी भागलपुर विवि के कुलपति डॉ0 निलांबुज किशोर वर्मा ने कार्यक्रम का उदघाटन किया। जहां नवगछिया के एसपी शेखर कुमार, एसडीपीओ रमाशंकर राय, डीआरडीए भागलपुर के निदेशक डॉ0 शिव नारायण सिंह, डॉ0 श्याम देव सिंह, डॉ0 राजीव रंजन सिंह, महादेव सिंह महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ0 केडी प्रभात, सामाजिक कार्यकर्ता प्रवीण कुमार भगत, नक्की नवाब, डॉ0 विभु कुमार राय, ट्रस्ट के जयकरण गुप्ता, पंचायत के मुखिया पुलकित सिंह सहित जिला स्तर के दर्जनों प्रमुख लोगों की मौजूदगी देखी गयी।