नवगछिया स्थित अनुमंडलीय अस्पताल की लगातार गिरती विधि व्यवस्था एवं बदनामी को लेकर क्षुब्ध जदयू कार्यकर्ताओं ने सोमवार को अस्पताल उपाधीक्षक डॉ0 बीपी मण्डल की जमकर क्लास लगायी। इस दौरान उन्हे अपने रवैये में सुधार लाने की चेतावनी भी दी गयी। जिससे बिहार सरकार की हो रही बेवजह की बदनामी बंद हो।
स्थिति की नजाकत को भापते हुए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ0 बीपी मण्डल ने प्रसव के मरीजों से अवैध वसूली बंद करने का आश्वासन दिया। साथ ही कई माह से ममता कार्यकर्ता का लंबित भुगतान भी जल्द कर देने का आदेश लेखापाल को दिया।
इस मौके पर जदयू के पूर्व जिलाध्यक्ष विरेन्द्र सिंह, युवा जदयू के जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती, विधायक प्रतिनिधि पारस कुमार साहू सहित दर्जनों लोग मौजूद देखे गए।