नवगछिया के एसपी शेखर कुमार ने किशोरी हत्या कांड का खुलासा जल्द कर लेने का दावा किया है। इस संबंध में एसपी ने बताया कि किशोरी की पहचान हो गयी है। उसकी हत्या में शामिल लोगों के सुराग भी जल्द मिलने वाले हैं। जिसके आधार पर जल्द ही उसके हत्यारे सलाखों के पीछे होंगे। जिसकी दो दिनों से लगातार मैंने भी पूछताछ की है। साथ ही इसके लिए पुलिस को आवश्यक निर्देश भी दे दिये गये हैं।
नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत बिहपुर प्रखंड कार्यालय के पीछे खंडहर कॉलोनी के समीप बगीचे में बुधवार सुबह एक 15 वर्षीय किशोरी की जो लाश मिली है। किशोरी की बेदर्दी से हत्या किए जाने की आशंका है। हत्यारों ने लड़की का पेट फाड़ दिया है और गला काटने की भी कोशिश की है। जिसकी पहचान मधेपुरा जिला के आलमनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सपरदह गांव की शेख इरफात की पुत्री शाहनाज के रूप में हुई है। वह बिहपुर के जमालपुर गांव में अपने मौसा-मौसी के साथ रहती थी।
सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष प्रमोद पोद्दार दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। जहां लाश पड़ी थी वहां खून का कोई निशान नहीं मिला। आशंका व्यक्त की जा रही है कि दूसरी जगह हत्या कर लाश बगीचे में फेंक दी गई। अन्य सूत्रों के अनुसार लड़की ट्रेन में चोरी व छोटी-मोटी पॉकेटमारी करती थी। वह नशा भी करती थी और कुछ पुरुष मित्रों के साथ उसके संबंध भी थे। पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि लड़की का बिहपुर पोस्ट ऑफिस के समीप कबाड़खाने में अक्सर आना-जाना होता था।
घटना की जानकारी मिलने पर नवगछिया एसपी शेखर कुमार भी मौके पर पहुंचे। एसपी लड़की की मौसी के घर भी गए लेकिन वहां किसी से मुलाकात नहीं हो सकी। उन्होंने ग्रामीणों से मामले के संबंध में तफ्तीश की। इसके बाद एसपी ने अन्य अधिकारियों के साथ कबाड़ीखाना पहुंच लड़की के संबंध में पूछताछ की। एसपी ने जमालपुर गांव में कुछ लोगों से पूछताछ भी की। मृतका के परिजनों को सूचना दे गई है। पुलिस जल्द ही इस मामले में संलिप्त लोगों को गिरफ्तार कर लेगी।