ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भाई-भाई के बीच में झगड़ा करवा दे भाजपा: सोनिया गांधी


चुनावी सरगर्मी बढ़ती ही जा रही है, दिग्गजों की रैलियों में उनकी फिसलती जुबान ने चुनावी जन सभाओं को भी लोगों के बीच में चर्चा का केन्द्र बना दिया है, आरोपों-प्रत्यारोपों का दौर जारी है। जहां गुरूवार को मोदी ने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी को बीमार बताया वहीं आज कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने खरगोन में जमकर बीजेपी पर निशाना साधा। सोनिया गांधी ने तीखे लहजे में कहा कि बीजेपी के लोग केवल अराजकता फैलाने का काम करते हैं, उन्हें सिर्फ पीएम की कुर्सी दिखती है, जिसको लेकर उनके नेता आपस में ही लड़ते रहते हैं। सोनिया गांधी ने कहा कि किसी के लच्छेदार भाषण में अगर लोग सुनते हैं तो इसका मतलब नहीं कि वह लोगों के दिलों को जीतने में कामयाब हो गये हैं। सोनिया ने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए मंत्रियों के खिलाफ लोकायुक्त में दर्ज मामलों का जिक्र करने के साथ राज्य में कुपोषण से बच्चों की मौत, महिलाओं की असुरक्षा और किसानों की आत्महत्या के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया। सोनिया ने कहा कि आज राज्य की हालत दयनीय है वजह है दो बार भाजपा के हाथ में सत्ता का होना। जिन्होंने वादे और दावे किये लेकिन सब कोरे निकले, इसलिए इस बार तो आप सच का साथ दीजिये। इस पार्टी का क्या कहूं यह तो एक घर में दीवार में खड़ी कर देती है और भाई-भाई को दुश्मन बना देती है। आज राज्य की हालत दयनीय है जिसका एकमात्र कारण केवल और केवल सत्ता में बीजेपी का होना है। एक बार फिर से सोनिया गांधी ने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से लगातार राज्य को पैसा भेजा जाता है लेकिन वह पैसा राज्य निर्माण में लगता है और ना ही राज्य के लोगों के लिए खर्चा होता है। अब आप ही बताइये वह पैसा कहां और किसकी जेब में जाता है?