ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

मारवाड़ी युवा मंच ने छात्र- छात्राओं के बीच बांटी सामग्रियाँ


अखिल भारतीय मारवाड़ी युवा मंच की नवगछिया शाखा द्वारा बाल दिवस के मौके पर सोमवार को नवगछिया नगर स्थित देशवाली कन्या पाठशाला के छात्र- छात्राओं के बीच पठन-पाठन सामग्रियों के अलावा बिस्कुट, टॉफी व फल का वितरण किया गया।
इस मौके पर मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष सुभाष चंद्र वर्मा, प्रांतीय संयोजक सह नवगछिया शाखा अध्यक्ष अरविंद चौधरी के अलावा पूर्व शाखा अध्यक्ष गौतम कुमार सर्राफ, सचिव राकेश भरतिया, उपसचिव राज चौधरी, शंभू सर्राफ, निखिल चिरानिया, वरुण केजरीवाल, रंजीत उदयपुरिया, प्रभात पंसारी की मौजूदगी रही। जहां वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मुन्ना भगत ने मंच परिवार के सदस्यों तथा बच्चों को शुभकामनायें दी। वहीं प्रांतीय अध्यक्ष ने नवगछिया शाखा के इस कदम को एक सराहनीय कदम बताया।