ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया जागृति ने अनाथालय के बच्चों के बीच बांटी सामग्रियाँ


मारवाड़ी युवा मंच नवगछिया की महिला शाखा "नवगछिया जागृति" ने रविवार को नाथनगर स्थित रामानंदी देवी हिन्दू अनाथालय जाकर वहाँ के बच्चों के बीच कपड़े, मिठाई, बिस्कुट, टॉफी, फल तथा पाठ्य सामग्री का वितरण किया।
इस मौके पर नवगछिया जागृति की अध्यक्ष वीणा सर्राफ, सचिव बबीता वर्मा, उपाध्यक्ष सुमित्रा केडिया, संयुक्त सचिव शालिनी चिरानिया के अलावा रश्मि सर्राफ, निर्मला वर्मा, मधु सर्राफ, शालिनी वर्मा इत्यादि की मौजूदगी रही।