ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भागलपुर में गंगा नदी पर एक और पुल का हो निर्माण - सांसद


नवगछिया के विजय घाट पक्का पुल आंरभ होने के साथ ही विक्रमशिला सेतु की और दुर्गति हो जाएगी। यह बात सांसद शाहनवाज हुसैन ने कही। वे कटिहार से सड़क मार्ग से भागलपुर जा रहे थे। 
नवगछिया बस स्टैंड में शाहिद रजा की दुकान के पास पत्रकारों से बातचीत में सांसद ने कहा कि अभी ही विक्रमशिला पहुंच पथ पर रोजाना घंटों जाम रहता है, ऐसे मे फोरलेन विजय घाट पक्का पुल आरंभ हुआ तो वाहनों का बोझ विक्रमशिला पुल संभाल नहीं पाएगा। इसके लिए मुख्यमंत्री को गंगा नदी के लिए एक और पुल के निर्माण की घोषणा करनी चाहिए।
सांसद ने कहा कि भागलपुर नवगछिया का सड़क मार्ग काफी जर्जर है। भागलपुर कहलगांव मार्ग की भी हालत खराब है। मुख्यमंत्री सिर्फ अच्छी-अच्छी चीजों का दर्शन करने आते हैं। उनके लिए नवगछिया में विजयघाट पक्का पुल व धरहरा ही देखने लायक है। मुख्यमंत्री यहां अपना चेहरा दिखाते हैं, पर उन्हें परेशान हाल जनता का चेहरा नहीं दिखता है। इस मौके पर जिला महामंत्री चंदकिशोर शर्मा, जिला मंत्री मुकेश राणा, नवगछिया नगर अध्यक्ष नरेश प्रसाद साह, गोपालपुर प्रखण्ड अध्यक्ष आलोक सिंह, गुलाबी सिंह, रुस्तम, ग्यास अली, नईम, नगर पंचायत नवगछिया के वार्ड पार्षद उमेश सिंह, प्रिंस, मुक्तार, कृष्णदेव, बाबुल, जेम्स मौजूद थे।