नवगछिया के रंगरा गाँव में रविवार को गायत्री परिवार द्वारा नशा उन्मूलन जन जागृति अभियान के तहत नशा उन्मूलन रैली निकाली गयी। जिसमें सौ से भी अधिक लोगों ने भाग लिया। इस दौरान लोगों ने गाँव की गलियों में "नशा नाश का जड़ है भाई, इसका फल है अत्यंत दुख दायी" जैसे नशा विरोधी नारे भी लगाये। साथ ही नशा से होने वाली विभिन्न तरह की हानियों के बारे में भी जानकारियाँ दी। जहां मौके पर दर्जनों लोगों ने नशा छोड़ने का संकल्प भी लिया।