ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया स्टेशन से हुंकार रैली के लिए आज खुलेगी शहनवाज़ एक्सप्रेस



भाजपा द्वारा पटना में रविवार को आयोजित होने वाली हुंकार रैली में नवगछिया से हजारों की संख्या में भाजपाइयों के शामिल होने की तैयारी है। जिसके लिए आज शाम छह बजे शाहनवाज़ एक्सप्रेस (स्पेशल ट्रेन) नवगछिया स्टेशन से खुलेगी। इस ट्रेन में नवगछिया के अलावा खरीक, बिहपुर, नारायणपुर एवं गोपालपुर तथा रंगरा के भी कार्यकर्ता सवार होकर रैली में शामिल होने पटना जायेंगे। नवगछिया स्टेशन पर वयोवृद्ध भाजपा कार्यकर्ता योगेन्द्र प्रसाद गुप्ता उर्फ योगेन्द्र टाइगर प्लेटफार्म संख्या तीन से हरी झंडी दिखा कर इस ट्रेन को रवाना करेंगे।
इस विशेष ट्रेन की व्यवस्था में सांसद शाहनवाज़ हुसैन की भूमिका रही है। इसलिए इस ट्रेन को शहनवाज़ एक्सप्रेस का नाम दिया गया है। जो नवगछिया के भाजपा जिला मंत्री मुकेश राणा के नाम से निबंधित करायी गयी है। जिसके लिए रेलवे को नौ लाख का भुगतान किया गया है।
जानकारी के अनुसार 00521 नंबर की यह स्पेशल ट्रेन नवगछिया से शनिवार की शाम सात बजे खुलेगी। जो बरौनी बाय पास के रास्ते पटना मध्य रात्रि 1 बज कर 45 मिनट पर पहुँचने को निर्धारित है। पुनः यही ट्रेन पटना से रविवार की रात्रि साढ़े सात बजे खुलकर मध्य रात्रि 12 बजकर 45 मिनट पर नवगछिया स्टेशन पहुँचने के लिए निर्धारित है।