इस विशेष ट्रेन की व्यवस्था में सांसद शाहनवाज़ हुसैन की भूमिका रही है। इसलिए इस ट्रेन को शहनवाज़ एक्सप्रेस का नाम दिया गया है। जो नवगछिया के भाजपा जिला मंत्री मुकेश राणा के नाम से निबंधित करायी गयी है। जिसके लिए रेलवे को नौ लाख का भुगतान किया गया है।
जानकारी के अनुसार 00521 नंबर की यह स्पेशल ट्रेन नवगछिया से शनिवार की शाम सात बजे खुलेगी। जो बरौनी बाय पास के रास्ते पटना मध्य रात्रि 1 बज कर 45 मिनट पर पहुँचने को निर्धारित है। पुनः यही ट्रेन पटना से रविवार की रात्रि साढ़े सात बजे खुलकर मध्य रात्रि 12 बजकर 45 मिनट पर नवगछिया स्टेशन पहुँचने के लिए निर्धारित है।