ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

भाजपा समर्थकों को लेकर पटना जा रही स्पेशल ट्रेन पर पथराव


हुंकार रैली के लिए पश्चिमी चंपारण जिले से पटना के लिए खुली स्पेशल ट्रेन पर शनिवार की शाम मुजफ्फरपुर-नरकटियागंज रेलखंड के चैलाहां हाल्ट पर असामाजिक तत्वों ने पथराव कर दिया। रैली में जा रहे एक दर्जन यात्री घायल हो गए। घायलों में बैरिया के मुखिया रामजी प्रसाद यादव, बेतिया के प्रदीप सर्राफ, चंदन कुमार चनपटिया, ब्रजेश कुमार चनपटिया, भरत ठाकुर बैरिया, गुड्डू कुमार बेतिया, लालबाबू समेत दर्जन भर शामिल हैं। मुखियारामजी यादव की आंख में चोट लगी है जिसके चलते उनके आंख की रोशनी चली गई। घटना की पुष्टि करते हुए बंजरिया थाना के दरोगा मुकेश वर्मा ने बताया कि स्पेशल ट्रेन के चैलाहां हाल्ट के समीप किसी ने वैक्यूम कर दिया। इसके बाद जानकारी लेने नीचे उतरे लोगों पर आसपास से पथराव होने लगा। इसी में कई यात्री घायल हो गए। यात्रियों का आरोप था कि ट्रेन पर केरोसिन छिड़क कर आग लगाने की कोशिश की गई। हालांकि पुलिस ने इससे इन्कार किया है। ट्रेन के मोतिहारी स्टेशन पर पहुंचने के बाद यात्रियों ने जमकर बवाल किया। जिला प्रशासन के अधिकारी स्टेशन पहुंचे। पुलिस ने भी समझाने का प्रयास किया। भाजपा कार्यकर्ताओं का आरोप था कि यह जदयू व राजद की करतूत है, जो रैली को विफल करने के लिए विभिन्न हथकंडे अपना रहे हैं। पूरा स्टेशन रैली में जानेवाले कार्यकर्ताओं से भरा था और वे नीतीश विरोधी नारे लगा रहे थे। घटना की सूचना पर भारी संख्या में पुलिस स्टेशन पर पहुंच गई है। ट्रेन मोतिहारी स्टेशन पर रुकी हुई है। भाजपा कार्यकर्ता नारेबाजी कर रहे हैं।