बुद्धवार को पटना में होने वाली खबरदार रैली के लिए मंगलवार को नवगछिया से माले के हजारों कार्यकर्ता पटना रवाना होंगे । ये सभी कार्यकर्ता दानापुर कैपिटल एक्सप्रेस, सीमांचल एक्सप्रेस और आम्रपाली एक्सप्रेस तथा नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस से जाएँगे । जिनका नेतृत्व जिला कमेटी के रामदेव सिंह, रेणु देवी, पुरुषोत्तम दास, प्रमोद यादव और सुधीर यादव तथा बिंदेश्वरी मण्डल कर रहे हैं। इनके साथ सभी प्रखण्ड कमेटी के सदस्यों सहित लगभग दो हजार कार्यकर्ता साथ हैं।