ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

गांधी मैदान से खबरदार रैली कल, आज भी तीन बम बरामद



बिहार के पटना में 27 अक्टूबर को हुंकार रैली के दौरान पटना शहर में हुए श्रृंखलाबद्ध विस्फोट के बाद तीसरे दिन मंगलवार को भी गांधी मैदान से पुलिस ने तीन बम बरामद किए। जहां बुधवार को भाकपा माले की खबरदार रैली होनी है।
पटना नगर पुलिस उपाधीक्षक मनोज तिवारी ने बताया कि श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल के पास स्थित पुलिस सूचना कक्ष के नजदीक गांधी मैदान के पैदल पथ पर मौजूद कचरे के ढेर से आज बरामद पहले बम को बम निरोधक दस्ते ने निष्क्रिय कर दिया और बाकी दो अन्य को निष्क्रिय किया जा रहा है।
गौरतलब है कि रविवार को गांधी मैदान में हुए सिलसिले बार बम धमाकों के बाद पकड़े गए इम्तियाज ने बताया था कि तीन और बम हैं जो पुलिस को मिले नहीं है। तभी से बम की खोज जारी थी।
उल्लेखनीय है कि गांधी मैदान में कल भाकपा माले की खबरदार रैली आयोजित होने वाली है और आज वहां फिर सदिंग्ध वस्तु की मौजूदगी ने इस रैली में आने वाले लोगों की सुरक्षा पर प्रश्नचिन्ह लग गया है।