नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत कोसी पार कदवा सहायक थाना क्षेत्र के ठाकुर जी कचहरी टोला में किसान सत्य नारायण राय (50 वर्ष) पिता स्व0 अधिक राय को उसके भतीजा नवल राय ने गोली मार कर हत्या कर दी | जिसके साथ छह सात सहयोगी भी शामिल बताये जा रहे हैं | इस हत्या के पीछे जमीन विवाद बताया जा रहा है | वहीं नवगछिया के एसपी शेखर कुमार ने भी जमीन विवाद को लेकर हत्या की पुष्टि की है | जिसका कारण जमीन को दूसरे व्यक्ति को ठेका पर देने का विवाद बताया जा रहा है |
बताते चलें कि इस क्षेत्र में कई दिनों से अपराधियों का जमावड़ा लग रहा था | जिसको लेकर कुछ ग्रामीण सहमे सहमे रह रहे थे | जिसकी सूचना एसपी नवगछिया को भी दी जा चुकी थी | साथ ही मृतक किसान के परिवार ने भी जानलेवा हमला होने की आशंका जताई थी | जिसे लेकर एसपी नवगछिया ने कोसी के दियारा में पुलिस गश्त भी कराई थी | साथ ही कदवा पुलिस को चौकस रहने का निर्देश भी दिया था | इसके बावजूद किसान सत्य नारायण राय की हत्या हो गयी |