नवगछिया स्टेशन से शनिवार की शाम 7:00 बजे खुली शाहनवाज़ एक्सप्रेस ट्रेन मध्य रात्रि के लगभग एक बजे पटना पहुँच गयी। जिसमें भाजपा के कार्यकर्ता हुंकार रैली में भाग लेने के लिए रवाना हुए. ट्रेन खचाखच भरी थी. ट्रेन को
भाजपा के झंडे और बैनर से पूरी तरह से पाट दिया गया था. नवगछिया से खुलने
के बाद ट्रेन खरीक , बिहपुर और नारायणपुर रेलवे स्टेशनों पर ठहरी. इन
स्टेशनों पर भी भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता ट्रेन पर सवार हुए थे।
उपरोक्त जानकारी भाजपा के नवगछिया जिला मंत्री मुकेश राणा ने पटना से मोबाइल पर दी। जो सुबह सारे कार्यकर्ताओं के साथ हुंकार रैली में भाग लेने गांधी मैदान पहुंचे । जहां तिल रखने की भी जगह नहीं थी। लाचारी सभी को गांधी मैदान से बाहर ही खड़ा रहना पड़ रहा है।