बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की आज पटना के गांधी मैदान में रैली हो रही है। बीजेपी मोदी की हुंकार रैली को सफल बनाने में जुटी हुई है। बीजेपी का दावा है कि रैली के लिए लाखों लोग पटना पहुंच चुके हैं। इस बीच, पटना रेलवे स्टेशन पर बम धमाका हुआ है।
यह धमाका प्लेटफॉर्म नंबर 10 पर स्थित शौचालय में हुआ। इस घटना में एक शख्स घायल हो गया है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर बम निरोधक दस्ता पहुंच गया है। मौके से दो जिंदा बम भी बरामद किए गए हैं। पुलिस की आशंका है कि कुछ और बम भी बरामद हो सकते हैं। मोदी की रैली में हिस्सा लेने आ रहे लोगों की ट्रेनें स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8, 9 और 10 पर आ रही हैं।
जिस टॉयलेट में धमाके हुआ है वह प्लेटफॉर्म नंबर 10 के करीब है. घटना के तुरंत बाद स्टेशन पर अफरा-तफरी का माहौल है. धमाके के पास की पूरी जगह सील की दी गई है. मौके पर बम निरोधक दस्ता मौजूद है.
पटना में रेलवे स्टेशन के परिसर में स्थित सुलभ शौचालय में एक देसी बम फटा है। इसमें एक आदमी घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि यहां एक और बम रखा हुआ था, जिसे बम निरोधक दस्ते ने डिफ्यूज कर दिया है। पूरे परिसर को सील कर दिया गया है।
पटना में आज भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की
'हुंकार रैली' होने जा रही है, और इसके लिए 12 विशेष ट्रेनें आरक्षित की गई
हैं और बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता पटना स्टेशन पर उतरकर गांधी
मैदान की रैली में शामिल होने जा रहे हैं।