बीजेपी के
पीएम पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की हुंकार रैली से ठीक पहले पटना में
हुए सीरियल ब्लास्ट के मास्टरमाइंड का पता चल चुका है। पटना सीरियल ब्लास्ट
की जांच कर रही एजेंसियों के सूत्रों की मानें तो मोनू उर्फ तहसीन इस
धमाके का मास्टरमाइंड है। मोनू इंडियन मुजाहिदीन का आतंकी है। वो यासीन
भटकल का भी करीबी रह चुका है। इंडियन मुजाहिदीन के मुखिया यासीन की
गिरफ्तारी के बाद से ही मोनू उर्फ तहसीन एनआईए के रडार पर था।
सूत्रों
की मानें तो इससे पहले एनआईए उस तक पहुंच पाती तहसीन पटना धमाकों की साजिश
को अंजाम तक पहुंचाने में कामयाब हो गया। जांच एजेंसियों के सूत्रों की
मानें तो मोनू ने ही अपने पांच साथियों के साथ मिलकर साजिश रची और इस धमाके
को अंजाम दिया। मिली जानकारी के मुताबिक धमाके की साजिश रांची में रची गई।
मोनू उर्फ तहसीन बिहार के दरभंगा का रहने वाला है।
सूत्रों
के मुताबिक इस धमाके में एक आतंकवादी मारा गया और इम्तियाज नाम का दूसरा
आतंकी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इम्तियाज के
खुलासे के आधार पर ही रांची में छापे मारी की गई। इस छापेमारी में पुलिस को
ढाई किलो विस्फोटक से भरा एक प्रेशर कुकर मिला है।
इसके
अलावा एक सीडी और दूसरी कई आपत्तिजनक चीजें बरामद हुई हैं। रांची से ही
पुलिस ने तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया है। फिलहाल पुलिस मोनू उर्फ
तहसीन और बाकी दो आतंकियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। पुलिस ने नेपाल
बॉर्डर सील कर दिया है ताकि वो देश से भाग ना सके।