ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

जेनरेटर के करेंट की चपेट में आने से बालक की मौत

शव के समीप विलाप करते परिजन।

नवगछिया पुलिस जिला अंतर्गत ढोलबज्जा थाना क्षेत्र के ढोलबज्जा दियारा में जनरेटर के नंगे तार से कंरट लगने से गांव के ही तूलो शर्मा के पुत्र बबलू शर्मा की मौत मंगलवार रात में हो गई।
बबलू नाव पर घर से बासा जा रहा था कि जनरेटर के नंगे तार में नाव का लग्गा सट गया। इसके बाद वह करंट से तड़पता हुआ पानी में चला गया। लोगों ने सबसे पहले गांव जाकर जनरेटर बंद किया, तब जाकर बबलू निकाला जा सका। इस बीच बबलू की मौत हो चुकी थी।
पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेज दिया । पंचनामा में लिखा गया कि मृतक के मौत जेनरेटर के तार से करंट लगने से मौत हुई है। दूसरी ओर, अनुमंडल अस्पताल चिकित्सक डॉ. सुधांशु कुमार ने बताया कि बबलू की मौत पानी में डूबने वजह से हुई है। प्रतीत होता है कि वह बिजली का झटका लगने से पानी में गिरा और डूबने से मौत हो गई। शरीर पर बिजली के कंरट लगने का कोई निशान नहीं है। इसलिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर किया गया। मालूम हो कि सरकारी बिजली से मरहूम इस गांव में राजेश शर्मा जेनरेटर से बिजली देता है। वह बिजली का तार भी नहीं है। तार काफी पतला व बांस बांधने वाला है। घटना की प्राथमिकी ढोलबज्जा थाना में दर्ज की गई है, इसमें राजेश नामजद आरोपी है।