ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

टेलीफोन केबल चोर गिरोह के चार सदस्य रंगे हाथ पकड़ाये



नवगछिया में लगातार हो रही केबल चोरी की घटना से परेशान पुलिस ने आखिरकार स्टेशन रोड की गली में टेलीफोन का तार चोरी करते रंगने हाथ चार युवक को दबोच लिया है | जिसमें से उजानी निवासी विक्रम कुमार पासवान, मनीष कुमार, नीतीश कुमार, बिहपुर थाना क्षेत्र के जमालपुर निवासी श्रवण कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जो मौके पर केबल को छिलकर तांबा का तार निकाल रहे थे कि स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी  |
नवगछिया पुलिस ने सभी को न्यायालय में प्रस्तुत किया | जहां से नीतीश कुमार, मनीष कुमार को नाबालिग रहने के कारण बालसुधार गृह भागलपुर भेजा गया तथा विक्रम कुमार पासवान व श्रवण कुमार को नवगछिया उपकारा भेजा गया ।
नवगछिया में लगातार हो रही टेलीफोन केबल की चोरी से जहां टेलीफोन उपभोक्ता काफी परेशान हो रहे थे | वहीं विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारियों के नाक में दम आ रखा था | लगातार हो रही केबल चोरी के कारण न्यायालय परिसर तथा अन्य क्षेत्र की टेलीफोन सेवा लगातार बाधित हो रही थी | जिसे लेकर न्यायिक पदाधिकारियों द्वारा विभाग के पदाधिकारी को स्पष्टीकरण तक पूछा जा चुका है |