कटिहार-बरौनी रेलखंड के बीच नवगछिया स्टेशन से पूरब बनिकपुर हाल्ट के पास एक अज्ञात 15 वर्षीय किशोर की मौत ट्रेन से गिरने के कारण हो गयी. मृत किशोर का रंग श्यामला है. वह उजला व हरे रंग की टी शर्ट व लाल काले रंग का चेकदार पेंट पहने है. उसकी जेब से तीन चार लोगों का फोटो मिला है. नवगछिया जीआरपी के थानाध्यक्ष शरत कुमार ने बताया कि मृतक की पहचान का प्रयास किया जा रहा है.