ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

नवगछिया में आखिरकार पुलिस नहीं खोज पायी कारतूसों के आपूर्तिकर्ता को



नवगछिया आकर भी पश्चिम बंगाल पुलिस और सीआईडी की टीम आखिरकार नहीं खोज पायी कारतूसों के आपूर्तिकर्ता भीमदास टोला निवासी मनोज जयसवाल को |
जबकि  पश्चिम बंगाल पुलिस और सीआईडी की टीम ने नवगछिया पुलिस जिला के तीन थाना ( रंगरा, गोपालपुर और नवगछिया ) की पुलिस के संयुक्त सहयोग से 19 सितम्बर को दिन में भीमदास टोला में छापा मारा था | जहां उस समय वह कारतूसों का आपूर्तिकर्ता भीमदास टोला निवासी मनोज जयसवाल घर पर नहीं मिला | जिसके मोबाइल को मालदह पुलिस ने सर्विलान्स पर लेकर भी खोज की | साथ ही कई जगह तलाश भी की | इसके अलावा रात भर छापा मारी भी की गयी |
बताते चलें कि यह खोज हो रही है 635 जिंदा कारतूसों तथा एके 47 की मैगजीन के साथ चार पाँच दिनों पहले मालदह स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर गिरफ्तार भीमदास टोला निवासी  सत्य नारायण सिंह उर्फ सत्य नारायान मंडल के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर |