नवगछिया स्टेशन से रवाना होते छात्र। |
जी टीवी के बहु चर्चित डांस शो "डांस इंडिया डांस" के ऑडिशन में भाग लेने के लिए नवगछिया के नौ बालक व बालिका बुधवार को कोलकाता के लिए नवगछिया स्टेशन पर हाटे बाजारे ट्रेन से रवाना हुए |
रूपेश कुमार ने बताया कि कोलकाता के शार्ट लेग स्थित स्टुडियो मे 14 सितम्बर को डांस इंडिया डांस का ऑडिशन है। इन बच्चों में रितिक राजा, अंजली भारती, दीपक कुमार, आरके रामा, शालु, मोली, धर्मेश, रितेश, रूपेश शामिल हैं। सभी बालक व बालिका स्वीट डांस एकेडमी नवगछिया के छात्र है। जिन्हें नृत्य निदेशक निभाष मोदी, कोसी गंगा फिल्म के निदेशक नरेंद्र गुलशन, सावित्री पब्लिक स्कूल के निदेशक राम कुमार साहू, सांसद प्रतिनिधि प्रवीण कुमार भगत, खेल संघ के अध्यक्ष राम देव यादव, भागलपुर जिला ताइक्वांडो संघ के महासचिव घनश्याम प्रसाद ने शुभकामनायें दी हैं |