ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

योगगुरु रामदेव से दूसरे दिन भी की गई पूछताछ


ब्रिटेन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग द्वारा करीब छह घंटे तक रोके जाने के एक दिन बाद उनसे दूसरे चरण की पूछताछ की गई।
सूत्रों के अनुसार हवाई अड्डे के अधिकारियों की दूसरे दिन की पूछताछ उनके कारोबारी वीजा की बजाय यात्री वीजा पर सफर करने के संबंध में की गई है।
रामदेव ब्रिटेन में पतंजलि योग पीठ (यूके) ट्रस्ट की ओर से आयोजित योग शिविर और परिचर्चा में हिस्सा लेने आए हैं। कुछ अपुष्ट खबरों में कहा गया है कि उन्हें गलती से संदिग्ध आतंकी समझ लिया गया था।
ब्रिटेन के गृह विभाग ने आव्रजन के मुद्दों को लेकर किसी व्यक्ति विशेष से पूछताछ किए जाने पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।
रामदेव के कार्यक्रम के आयोजकों ने दावा किया रामदेव से संस्कृत की पुस्तकों के बारे में पूछताछ की गई जो उनके पास थीं। अधिकारियों ने रामदेव को छह घंटे से अधिक समय तक रोके रखने के बाद जाने दिया गया।
रामदेव के प्रवक्ता एसके तिजारावाला ने कहा, ‘यह अभी स्पष्ट नहीं है कि योगगुरु को हीथ्रो हवाई अड्डे पर छह घंटे तक क्यों रोका गया...। उनके पास एक निजी थैले के अलावा कुछ नहीं था। यह ब्रिटिश अधिकारियों को स्पष्ट करना है कि उन्हें क्यों रोका गया।’ रामदेव ने कहा, ‘मैंने अपने जीवन में कुछ भी गलत या गैरकानूनी नहीं किया है। हवाई अड्डे पर मुझे आठ घंटे रोके रखा गया लेकिन कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया। मैंने उनसे रोके रखने का बार बार कारण पूछा लेकिन उन्होंने मुझसे कहा कि वे यह मुझे नहीं बता सकते।’