ताजा समाचार :

6/Posts/ticker posts

दादी जी के भव्य श्रृंगार के साथ शुरू हुआ भादो महोत्सव



श्री राणीसती मंदिर सेवा समिति खरीक बाजार के सौजन्य से मंदिर प्रांगण में बुधवार को श्री दादी जी का भव्य श्रृंगार दर्शन के साथ भादो महोत्सव का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर सैकड़ों महिलाएं एवं कमेटी के कई सदस्यों की भागीदारी रही। भादो महोत्सव को लेकर देर रात्रि सुप्रसिद्ध गायक श्री भवानी शंकर शर्मा एवं श्री श्याम भक्त मंडल नवगछिया के भक्तों द्वारा भजन संध्या, देवी जागरण का आयोजन किया गया।
कमेटी के सदस्य सचिव प्रदीप जैन ने बताया गुरुवार को राणीसती मंदिर में श्री दादी जी का मंगल पाठ एवं छप्पन भोग का आयोजन को सफल बनाने में कमेटी के सभी सदस्यों द्वारा सहयोग किया जा रहा है।
इस मौके पर खरीक स्थित मंदिर प्रांगण में भागलपुर, नवगछिया, नारायणपुर, झंडापुर से हजारों लोग आ कर पूजा अर्चना एवं भजन का आनंद लिया। जहां प्रदीप लाठ, संजय जैन, संतोष लाठ, सुनील लाठ, अतुल लाठ, सौरव जैन आदि सदस्यों की अहम भागीदारी थी |